हल्द्वानी: वॉक-वे मॉल में बगैर अनुमति हो रहा निर्माण, प्राधिकरण ने भेजा नोटिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। वॉक-वे मॉल के टॉप फ्लोर पर धड़ल्ले से विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना निर्माण हो रहा है। ललित मोहन सिंह नेगी निवासी हल्द्वानी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह को शिकायती पत्र सौंप कर कहा कि नैनीताल रोड पर टेढ़ी पुलिया के समीप वॉक-वे मॉल के टॉप …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वॉक-वे मॉल के टॉप फ्लोर पर धड़ल्ले से विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना निर्माण हो रहा है। ललित मोहन सिंह नेगी निवासी हल्द्वानी ने सिटी मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह को शिकायती पत्र सौंप कर कहा कि नैनीताल रोड पर टेढ़ी पुलिया के समीप वॉक-वे मॉल के टॉप फ्लोर पर प्राधिकरण की अनुमति के व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 30 जून को भी वॉक-वे मॉल पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे धड़ल्ले से अवैध निर्माण होता रहा। इस पर उन्होंने फिर से शिकायत की है। आरोप लगाया कि शहर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं लेकिन विकास प्राधिकरण के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। इधर शिकायत मिलने के बाद नगर विकास प्राधिकरण की ओर से वॉक-वे मॉल स्वामी को नोटिस भेजा गया है।
वॉकवे माल के टॉप फ्लोर पर अवैध निर्माण पर नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त प्राधिकरण अधिकारी, हल्द्वानी
रातों रात गायब हो गया था हरा भरा पेड़
सूत्रों के अनुसार वॉक-वे मॉल के बाहर एक हरा भरा पेड़ था। आशंका जताई जा रही थी कि इस पेड़ की वजह से मॉल दिखाई नहीं देता था। इस पर पेड़ को रातों रात गायब कर दिया गया था। हालांकि यह पुष्ट नहीं हो पाया कि पेड़ को किसने, कब और क्यों काटा था लेकिन यह मुद्दा भी कई दिनों तक चर्चा का विषय रहा था।
