पीलीभीत: लापता किशोरी का शव कटना नदी से बरामद
बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। पास किशोरी का शव पानी में उतराता हुआ पुलिस ने बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मोहल्ला बाजार कटरा निवासी अशोक कुमार की पत्नी अनुपम देवी ने कोतवाली में दर्ज कराई पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट में आरोप है कि उनकी बेटी नाबालिग थी। मोहल्ला पटेल …
बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। पास किशोरी का शव पानी में उतराता हुआ पुलिस ने बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
मोहल्ला बाजार कटरा निवासी अशोक कुमार की पत्नी अनुपम देवी ने कोतवाली में दर्ज कराई पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट में आरोप है कि उनकी बेटी नाबालिग थी। मोहल्ला पटेल नगर निवासी अभय कुमार उसे अपने प्रेम जाल में फंसाकर शुक्रवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे ले गया। परिजनों ने उसकी तलाश रिश्तेदारियों व आसपास में की तथा अभय के घर पहुंचकर उसके परिवार वालों से भी पुत्री को लौटाने की गुहार लगाई। उनके द्वारा बेटी के बारे में कुछ पता न होने की बात कहकर उन्हें टरका दिया।
शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे बिलसंडा मार्ग पर कटना नदी के पुल के नीचे किशोरी का शव उतराता देखा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल सिंह यादव पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। शव की पहचान मृतक किशोरी गौरी के रूप में परिजनों ने कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
