काशीपुर: जेल में हुई प्रवेश की मौत के मामले में सीबीआई ने मृतक की पत्नी के दर्ज किए बयान
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के कैदी की हल्द्वानी जेल में मौत के मामले सीबीआई ने परिजनों से पूछताछ की। साथ ही मृतक कैदी प्रवेश के केस से संबंधित कुछ अभिलेख भी कब्जे में लिए हैं। कुंडेश्वरी निवासी प्रवेश कुमार को गाली-गलौज, मारपीट व पॉक्सो एक्ट के मामले में बीती 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कुंडेश्वरी पुलिस …
काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर के कैदी की हल्द्वानी जेल में मौत के मामले सीबीआई ने परिजनों से पूछताछ की। साथ ही मृतक कैदी प्रवेश के केस से संबंधित कुछ अभिलेख भी कब्जे में लिए हैं।
कुंडेश्वरी निवासी प्रवेश कुमार को गाली-गलौज, मारपीट व पॉक्सो एक्ट के मामले में बीती 4 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद कुंडेश्वरी पुलिस ने उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया था। 5 मार्च को पुलिस अभिरक्षा में हल्द्वानी उप कारागार में बंद प्रवेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
प्रवेश कुमार की मौत के बाद उसकी पत्नी ने जेल प्रशासन समेत पुलिस के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इस मामले में बंदी रक्षकों पर प्रवेश की पिटाई का आरोप था। मामला तूल पकड़ने पर सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया था। मृतक के परिजनों की तहरीर पर भी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया था।
वहीं मृतक की पत्नी भारती ने इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। न्यायालय ने पाया कि यह बेहद गंभीर किस्म का मामला है। न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने नैनीताल के एसएसपी को तत्काल इस जिले से हटाए जाने समेत नामजद बंदी रक्षकों को भी किसी अन्य जिले में स्थानांतरित करने के आदेश दिए।
हाईकोर्ट के आदेश पर बीती 26 मई को हत्या का नामजद मुकदमा हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज किया गया था। सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम मृतक प्रवेश के घर पहुंची जहां सीबीआई की टीम ने पत्नी भारती व अन्य करीब आधा दर्जन लोगों के मौखिक बयान लिए। साथ ही 4 जुलाई के काशीपुर में हुए घटनाक्रम के बारे में उनसे जानकारी ली। दो घंटे पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम वहां से चली गई।
