‘शेरशाह’ को मिली IMDB पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ‘शेरशाह’ रिलीज होते ही करोड़ो दिल जीत लिए। फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कि केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फैंस को ऐसा लगा कि अगर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाती तो फिल्म का अच्छी कमाई होती। इसके साथ ही ‘शेरशाह’ को …

मुंबई। ‘शेरशाह’ रिलीज होते ही करोड़ो दिल जीत लिए। फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कि केमिस्ट्री भी काफी पसंद आई। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया था। जिसके बाद फैंस को ऐसा लगा कि अगर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाती तो फिल्म का अच्छी कमाई होती। इसके साथ ही ‘शेरशाह’ को IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। IMDB पर फिल्म को 8.9  रेटिंग मिली है। ये रेटिंग अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग है। सिद्धार्थ ने  IMDB पेज का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इतनी अच्छी रेटिंग के लिए अपने सभी फैंस को थैक्यू कहा है। आपको बता दें कलाकारों के साथ-साथ विक्रम बत्रा के परिवार वालों को भी रेटिंग देखकर कापी खुशी हुई। ‘शेरशाह’ की पूरी टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की। फिल्म के साथ ही इसके गाने भी काफी ज्यादा फेमस हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इसके रील्स भी काफी बन रहे हैं।

 

 

संबंधित समाचार