बिजनौर: मायके जाने के लिए घर से निकली महिला का शव खेत में मिला, सनसनी

बिजनौर/किरतपुर,अमृत विचार। दो दिन पूर्व लापता महिला का शव गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नूता (45) पत्नी …
बिजनौर/किरतपुर,अमृत विचार। दो दिन पूर्व लापता महिला का शव गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नूता (45) पत्नी सौपाल सिंह निवासी ग्राम बहूपुरा थाना किरतपुर सोमवार को अपने मायके पित्तनहेड़ी जाने की लिए पैदल निकली थी। बच्चों द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि वह पित्तनहेड़ी नहीं पहुंची। आसपास व रिश्तेदारो में पता करने पर जब कहीं उसका पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा थाना किरतपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी गई।
मंगलवार को बहूपुरा के पास गन्ने के खेत में नूता देवी का शव मिलने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह नजीबाबाद ने भी मौके पर जाकर जानकारी ली। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।