बरेली: मेगा वैक्सीनेशन के तहत जिले में 102 प्रतिशत वैक्सीनेशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। जिले में शुक्रवार को 102 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 77027 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में मेगा वैक्सीनेशन के तहत 75600 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था। इसमें 45 वर्ष …

अमृत विचार, बरेली। जिले में शुक्रवार को 102 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 77027 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में मेगा वैक्सीनेशन के तहत 75600 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था।

इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 25000 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 25674 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, जिसमें से 21221 ने कोविशिल्ड व 4453 लोगों ने कोवैक्सीन लगवाई। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विभाग ने 50,600 का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 45829 लोगों ने कोविशिल्ड व 5522 लोगों ने कोवैक्सीन की डोज लगवाई। वहीं वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर शनिवार के लिए सिर्फ दूसरी डोज लगाई जाएगी।

संबंधित समाचार