प्रयागराज: वैक्सीनेशन के महाअभियान से 35 वायल वैक्सीन की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। शनिवार को वैक्सीनेशन के महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के दो वैक्सीनेशन सेंटर से 35 वायल वैक्सीन चोरी हो गई। सैदाबाद सीएचसी वैक्सीनेशन सेंटर से 11 वायल और धनूपुर सेंटर से 24 वायल कोवीशील्ड वैक्सीन चोरी हो गई है। एक वायल की कीमत साढ़े छह सौ रुपए …

प्रयागराज। शनिवार को वैक्सीनेशन के महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के दो वैक्सीनेशन सेंटर से 35 वायल वैक्सीन चोरी हो गई। सैदाबाद सीएचसी वैक्सीनेशन सेंटर से 11 वायल और धनूपुर सेंटर से 24 वायल कोवीशील्ड वैक्सीन चोरी हो गई है। एक वायल की कीमत साढ़े छह सौ रुपए है. इस लिहाज से दो लाख 27 हजार पांच सौ रुपए कीमत की वैक्सीन चोरी हुई है। वैक्सीन चोरी होने से शहर में हड़कंप मच गई। स्वास्थ्य विभाग ने उतरांव और हंड़िया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

सीएमओ डॉ नानक सरन ने सुरक्षा इंतजाम पर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जिले में 335 बूथों पर वैक्सीनेशन कराया जा रहा था। लेकिन इन बूथों पर सुरक्षा के किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। जिसकी वजह से दोनों वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भीड़ बढ़ने से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही धक्का मुक्की हुई और 35 वायल कोवीशील्ड वैक्सीन भी चोरी हो गई।

 वैक्सीनेशन महाअभियान में शुक्रवार को जिले में 75 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई गई है और प्रयागराज जिला यूपी में वैक्सीनेशन के मामले में नंबर दो पर आया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'