अल्मोड़ा: बैंक और अस्पताल में अलग काउंटर न होने से सीनियर सिटीजन परेशान
अल्मोड़ा, अमृत विचार। बैंकों और अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर ना होने पर डे केयर संस्था के सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। संस्था के सदस्यों ने कहा है कि एक ओर वरिष्ठ नागरिकों को तमाम सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर कोई व्यवस्था ना …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। बैंकों और अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर ना होने पर डे केयर संस्था के सदस्यों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। संस्था के सदस्यों ने कहा है कि एक ओर वरिष्ठ नागरिकों को तमाम सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर कोई व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रविवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, बैंकों में जहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं प्रशासन माल रोड में वाहनों के बड़ते दबाव को कम करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। जल मूल्य में प्रतिवर्ष वृद्धि कर लोगों पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।
संस्था के सदस्यों ने कहा है कि इन समस्याओं को लेकर कई बार सरकार और प्रशासन से वार्ता भी की गई। लेकिन इन समस्याओं का कोई हल नहीं निकल पा रहा है। संस्था के सदस्यों ने तय किया है कि इन समस्याओं के संबंध में शीघ्र ही एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और समस्याओं के निस्तारण की मांग करेगा।
बैठक में आनंद बगडवाल, डा. अरूण पंत, लक्ष्मण सिंह, चंद्रमणी भट्ट, प्रताप सत्याल, डा. जेसी दुर्गापाल, आनंद ऐरी, सुनयना मेहरा, देवेंद्र अग्निहोत्री, मोहन सिंह नयाल, मथुरा दत्त, एमसी कांडपाल, गोकुल रावत, गिरीश चंद्र जोशी, गजेंद्र सिंह, आनंद बल्लभ आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
