रायबरेली: भाई-बहन पर फेंका तेजाब, ट्रॉमा सेंटर रेफर, पुलिस ने किया ये दावा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी सामने आई है। जहां आज सोमवार की सुबह दरवाजे पर सो रहे भाई-बहन पर अज्ञात हमलावरों ने तेजाब फेंक दिया। बच्चों की चीख सुनकर परिजन सहायता के लिए दौड़े। परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी ने उन्हें सीएचसी …

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी सामने आई है। जहां आज सोमवार की सुबह दरवाजे पर सो रहे भाई-बहन पर अज्ञात हमलावरों ने तेजाब फेंक दिया। बच्चों की चीख सुनकर परिजन सहायता के लिए दौड़े। परिजनों ने घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दी। मौके पर पहुंचे पीआरवी ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरा सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव की है।

पीड़ित बच्चों के पिता का कहना है रात के डेढ़ बजे के करीब यह घटना हुई, उन्‍होंने बताया कि बच्चे बाहर सो रहे थे, उस दौरान उनके ऊपर कोई तेजाब डाल कर भाग गया। एसिड अटैक से घायल बच्चे अमन ने बताया कि हम भाई-बहन सो रहे थे, किसी ने हम पर तेजाब डाला और भाग गया। झुलसे भाई-बहन को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे एसपी श्लोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दावा करते हुए कहा कि जल्द ही अज्ञात हमलवारों की शिनाख्त करके उन्हें जेल भेजा जाएगा। वहीं जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि महाराजगंज सीएससी से बर्न इंजरी में दो लोग आए थे। जिसमें अमन की बहन किरण को सबसे ज्यादा इंजरी थी। इसलिए दोनों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

संबंधित समाचार