रायबरेली: सिपाही ने दीवान का कुर्सी से फोड़ा सिर, आरोपी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सोमवार की रात गुरुबक्शगंज थाने में नशे में धुत सिपाही ने कुर्सी से दीवान का सिर फोड़ दिया। घायल दीवान का उपचार सीएचसी जतुआटप्पा में कराया गया। कप्तान ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सिपाही विभोर थाने पहुंचा और दीवान पंकज …

रायबरेली। सोमवार की रात गुरुबक्शगंज थाने में नशे में धुत सिपाही ने कुर्सी से दीवान का सिर फोड़ दिया। घायल दीवान का उपचार सीएचसी जतुआटप्पा में कराया गया। कप्तान ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। थानाध्यक्ष सुरेश सिंह और अन्य पुलिसकर्मी जन्माष्टमी के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सिपाही विभोर थाने पहुंचा और दीवान पंकज तिवारी पर कुर्सी से हमला कर दिया। इस पूरे मामले के बाद सभी में अफरा-तफरी का मौहोल हो गया।

थाने में तैनात सिपाही विभोर विक्रम सिंह की पहले से ही किसी बात को लेकर दीवान पंकज तिवारी से तनातनी चल रही थी। दीवान पर वार करने के वाद आरोपित वहां से भाग निकला। पंकज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ। देर रात ही प्रकरण की शिकायत एसपी श्लोक कुमार तक पहुंची। उन्होंने मामले की जांच सीओ लालगंज डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सौंप दी।

संबंधित समाचार