अयोध्या: ओवैसी को याद आए प्रभु राम, राम नगरी से ‘मिशन यूपी’ की शुरूआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी आब राजनीति की जाग देखन को मिल रहा है। बीजेपी, सपा और बहुजन समाज पार्टी के बाद अब ओवैसी ने भी अपने पैर अयोध्या तरफ मोड़ लिए हैं। आपको बता दें, अब 7 सितंबर को ओवैसी अयोध्या में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर रुदौली …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव को लेकर रामनगरी अयोध्या में भी आब राजनीति की जाग देखन को मिल रहा है। बीजेपी, सपा और बहुजन समाज पार्टी के बाद अब ओवैसी ने भी अपने पैर अयोध्या तरफ मोड़ लिए हैं। आपको बता दें, अब 7 सितंबर को ओवैसी अयोध्या में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर रुदौली में एक जनसभा करेंगे। इसकी सारी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। विपक्ष ओवैसी पर भाजपा का एजेंट बनने का आरोप लगा रहे हैं।

 ओवैसी की जनसभा में जो पोस्टर बनाए गए हैं उसमें अयोध्या जनपद की जगह फैजाबाद लिखा हुआ है। जब एमआईएम के जिला अध्यक्ष शहनवाज सिद्दीकी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी आदत नहीं पड़ी है। धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ जाएगी।

 आने वाले इस विधानसभा चुनाव में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां अयोध्या पहुंच रही हैं। इस कड़ी में सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण सम्मेलन कर राजनीतिक पार्टियों को सकते में डाला। यहां तक कि सतीश मिश्रा ने मंच से भगवान श्रीराम के जयकारे भी लगाए।  तो वहीं समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं हटी। 14 सितंबर को आम आदमी पार्टी भी अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाल रही है।

संबंधित समाचार