अमरोहा: सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा,अमृत विचार। सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को नन्द बाबा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिले के उन किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिन्होंने सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन किया। जिलाधिकारी ने कहा सरकार ने इस पुरस्कार …

अमरोहा,अमृत विचार। सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले किसानों को नन्द बाबा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिले के उन किसानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिन्होंने सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन किया।

जिलाधिकारी ने कहा सरकार ने इस पुरस्कार को इसलिए शुरू किया था, जिससे किसानों को दुग्ध को लेकर उत्साह आए और ज्यादा से ज्यादा दुग्ध उत्पादन करें। अच्छी नस्ल के पशु पालें। दुग्ध में अपार सभावनाएं हैं।

जिससे किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकता है। इसलिए किसानों को दुग्ध कारोबार पर भी जोर देना चाहिए। सरकार भी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है।

संबंधित समाचार