बरेली: भाजपा पार्षद की पत्नी ने किया सुसाइड, मरने से पहले बोली मेरे पति इलाज करा-कराकर थक गए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार।  उत्तर प्रदेश के बरेली में वार्ड नंबर 51 से भाजपा पार्षद की पत्नी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह छह माह की गर्भवती भी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट और मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जिसमे वह खुद को अपनी मौत …

बरेली, अमृत विचार।  उत्तर प्रदेश के बरेली में वार्ड नंबर 51 से भाजपा पार्षद की पत्नी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। वह छह माह की गर्भवती भी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट और मोबाइल में एक वीडियो मिला है। जिसमे वह खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रही है। फिलहाल पुलिश ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घर के कोने में लगे कुंडे से लटककर दी जान
दरअसल, वार्ड नंबर 51 से पार्षद महेश राजपूत अपने परिवार के साथ इज्जतनगर के नगरिया परीक्षित इलाके में रहते है। बीती रात उनकी पत्नी रानी राजपूत ने घर के कोनें में लगे एक कुंडे में दुप्पटे का फंदा बनाकर उसमें लटक गई। सुबह जब परिजनों ने रानी का शव लटका देखा तो चीखपुकार मच गई। बताया जा रहा है कि रानी लंबे से बीमारी से जूझ रही थी। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में भी आ गई थी। जिसकी वजह से उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि परिवार वालों की तरफ से भी अभी किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गई है। सूचना मिलते ही पार्षद के घर तमाम नेता भी पहुंच गए है।

बच्चे को खोने का था डर, इसलिए लटक गई
बताया जा रहा है कि रानी छह माह की गर्भवती थी। मगर उसके पेट में काफी दर्द होता था। कई बार डॉक्टरों से इलाज कराया मगर वह ठीक नहीं हो सकी। परिजनों की माने तो डॉक्टरों ने रानी से कहा था कि उसका गर्भपात हो जाएगा। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में रहने लगी थी। परिजनों का कहना है कि वह उसका लगातार इलाज करा रहे थे। इसी इलाज के साथ उसके गर्भ के छह माह भी बीत गए थे। मगर फिर भी उसने अपनी जान दे दी।

मेरे पति बहुत अच्छे है, उनका कोई दोष नहीं
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में रानी ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रही है। इसका कारण कोई और नहीं बल्कि वह खुद है। वह लंबे समय से बीमार चल रही है, कोई दवा भी काम नहीं कर रही। परिवार वालो ने काफी इलाज कराया। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। अब वह परेशानी को बार्दशत नहीं कर सकती। इसलिए वह खुदकुशी कर रही है। उसने आगे लिखा है कि यह लेटर जिसे भी मिले वो उनके घर वालों को कुछ नहीं कहे। उनका कोई दोष नहीं है।

संबंधित समाचार