बरेली: गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा पंचायत विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं निखारने के लिए जहां प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ओपन जिम खोलने की कवायद चल रही है। वहीं गांव के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के भटकना न पड़े, इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित किताबें उनके ही ग्राम …

बरेली, अमृत विचार। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाएं निखारने के लिए जहां प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान और ओपन जिम खोलने की कवायद चल रही है। वहीं गांव के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के भटकना न पड़े, इसके लिए ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित किताबें उनके ही ग्राम पंचायत के पंचायत सेवा केंद्र के पुस्तकालय में मौजूद होंगी।

अफसरों का दावा है कि छात्र वहां प्रतियोगिता से संबंधित किताबों का अध्ययन करेंगे। पुस्तकें जुटाने के लिये जिला पंचायत राज विभाग स्वयं सेवियों के सहयोग से बुक डोनेशन कैंपेन चलाएगा। अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध प्रदेश के सभी जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा है।

अफसरों के मुताबिक जारी शासनादेश में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भवनों में सार्वजनिक पुस्तकालय खोलने के आदेश हैं। इसके अनुसार ग्राम निधि में उपलब्ध राज्य वित्त या 14वें वित्त की धनराशि से पंचायत भवनों का जीर्णोद्धार कर उनमें पुस्तकालय की स्थापना होनी है।

इसमें ग्राम वासियों की रुचि के अनुसार स्तरीय पुस्तकें, समाचार पत्र, साहित्य एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक पत्रिकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। जिन भवनों में फर्नीचर उपलब्ध नहीं है, वे ग्राम निधि से फर्नीचर खरीद सकती हैं। फर्नीचर का उपयोग पुस्तकालय के साथ ग्राम पंचायत की बैठकों में भी किया जाएगा।

समिति करेगी पुस्तकालय का संचालन
पुस्तकालय का संचालन प्रधान की अध्यक्षता वाली समिति करेगी, जिसके सदस्य पंचायत सचिव होंगे। सदस्य की भूमिका में लेखपाल, प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र, स्वच्छताग्राही, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सफाईकर्मी, चौकीदार, युवक मंगल दल एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक होंगे। पुस्तकालय के संचालन के लिये ग्राम स्तर पर तैनात शिक्षा प्रेरकों की सहायता ली जाएगी।

इनकी सुनें
डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुस्तकालयों में पुस्तकें एकत्र करने के लिए जिला पंचायत राज विभाग बुक डोनेशन कैंपेन चलाएगा। एकत्रित पुस्तकें ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित पुस्तकालयों में आवश्यकता के अनुसार भेजी जाएंगी। इस काम की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

बरेली: गोल्डन ग्रीन पार्क में पेड़ काटने के आरोपियों पर लगेगा जुर्माना

संबंधित समाचार