बरेली से दिल्ली जा रही रोडवेज बस का हापुड़ में एक्सीडेंट, चालक की मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली। उत्तर प्रदेश परिवहन की बरेली डिपो की बस का हापुड़ हाईवे पर लाइटें खराब होने से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सवारियों को भी हल्की चोटें लगी है। तत्काल ही सभी सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य तक भेजा गया। बरेली डिपो का अधिकांश स्टाफ …

बरेली। उत्तर प्रदेश परिवहन की बरेली डिपो की बस का हापुड़ हाईवे पर लाइटें खराब होने से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सवारियों को भी हल्की चोटें लगी है। तत्काल ही सभी सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य तक भेजा गया। बरेली डिपो का अधिकांश स्टाफ घटना स्थल ही पर ही मौजूद है। मृतक चालक संविदा पर भर्ती हुआ था।

पुराने रोडवेज से रात को करीब 9 बजे निकली थी बस
दरअसल, बरेली से दिल्ली जाने के लिए बरेली डिपो की यूपी 25 बीडी 1239 शुक्रवार रात करीब 9 बजे पुराने रोडवेज से सवारियों को लेकर रवाना हुई। बस में दो चालक सुशील कुमार और गौतम के साथ परिचालक सुशील अवस्थी भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि बस के हापुड़ पहुंचते-पहुंचते उसकी लाइटें खराब हो गई। चालक सुशील कुमार ने बस को एक किनारे लगाया और उसकी लाइटें ठीक करने लगी। इसी बीच पीछे से आई एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बस का अगला पहिया चालक सुशील कुमार के ऊपर चढ़ गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सवारियों में मच गई चीख पुकार
जैसे ही बस में डीसीएम ने टक्कर मारी तो तेज झटके की वजह से सवारियों में चीख पुकार मच गई। लोग एक दूसरे के ऊपर जा गिरे। जिसकी वजह से कुछ लोगों को चोटे भी लगी है। शुक्र रहा कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी। बताया जा रहा है कि जब चालक के ऊपर बस का अगला पहिया चढ़ा तो लोगों ने किसी तरह से बस को पीछे धक्का देकर हटाया।

चालक को पहिए के नीचे से निकाल का अस्पताल लेकर भागे तब तक उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना जैसे ही बरेली में बैठे अधिकारियों को मिली तो भगदड़ मच गई। सभी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल सभी अधिकारी कर्मचारी अब बरेली के लिए वापस हो रहे है।

यह भी पढ़े-

बरेली: कल दोपहर दो बजे नीट की परीक्षा, जूते, फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर आने पर रोक

संबंधित समाचार