लखनऊ: मूर्ति विसर्जन के साथ ‘अलीगंज का राजा’ का गणेश महोत्सव सम्पन्न
लखनऊ। अलीगंज गुलाब वाटिका अपार्टमेंट परिसर में चल रहे तीन दिवसीय गणेशोत्सव का रविवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही ‘अलीगंज का राजा’ का महोत्सव सम्पन्न हो गया। विसर्जन से पूर्व पंडित उमेश मिश्रा द्वारा हवन सम्पन्न हुआ। हवन में समेटी के 21 जोड़ों ने एक साथ हवन किया। हवन में प्रमुख डॉ. सन्दीप अग्रवाल, …
लखनऊ। अलीगंज गुलाब वाटिका अपार्टमेंट परिसर में चल रहे तीन दिवसीय गणेशोत्सव का रविवार को मूर्ति विसर्जन के साथ ही ‘अलीगंज का राजा’ का महोत्सव सम्पन्न हो गया। विसर्जन से पूर्व पंडित उमेश मिश्रा द्वारा हवन सम्पन्न हुआ। हवन में समेटी के 21 जोड़ों ने एक साथ हवन किया।

हवन में प्रमुख डॉ. सन्दीप अग्रवाल, राज कुमार सिंघल, मनोज मिश्रा, सौरभ अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता, पूनम मिश्रा, निधि सिंघल, नैना गुप्ता, रुचि अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, ममता सिंघल, उमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, माया वर्मा, सिमर दीप कौर आदि शामिल हुए। हवन के बाद कार्यक्रम स्थल पर मिट्टी में मूर्ति विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरिया’ के जयकारे गूंज रहे थे।

