मुरादाबाद: सिर्फ आधे घंटे की बारिश में शहर की सड़कों की खुली पोल
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार को आधे की बारिश से पुराने शहर की कई सड़के डूब गई। जलभराव होने से लोगों को जाम व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशानी रहे। सुबह हुई आधे घंटे की बारिश से नगर निगम की नाला सफाई की पोल खुल गई। बारिश से …
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार को आधे की बारिश से पुराने शहर की कई सड़के डूब गई। जलभराव होने से लोगों को जाम व अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे भी परेशानी रहे।
सुबह हुई आधे घंटे की बारिश से नगर निगम की नाला सफाई की पोल खुल गई। बारिश से आधे से ज्यादा शहर की सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। पुराने शहर के मोहल्ला किसरोल, मोहल्ला झब्बू का नाला, वारसी रोड और मोहल्ला अंडेवालान समेत अन्य इलाकों में सुबह हुई बारिश से जलभराव हो गया।
यह भी पढ़े-
लखनऊ: 35 जिलों में रेड-येलो अलर्ट जारी, अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना
