मुरादाबाद: गणेश विसर्जन के दौरान डूबे युवक का शव मिला, हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। गणेश विसर्जन के दौरान गुरुवार देर शाम रामगंगा नदी में डूबे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी 21 वर्षीय रोहित सैनी की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे उसका शव बरामद कर लिया गया। युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान भीड़ …
मुरादाबाद, अमृत विचार। गणेश विसर्जन के दौरान गुरुवार देर शाम रामगंगा नदी में डूबे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के प्रेम नगर निवासी 21 वर्षीय रोहित सैनी की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे उसका शव बरामद कर लिया गया। युवक का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। इस दौरान भीड़ की वजह से कांट रोड पर कुछ देर के लिए जाम जैसे हालात हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी रामरतन सिंह का 21 वर्षीय बेटा रोहित सैनी गुरुवार देर शाम रामगंगा में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गया और तेज भाव में बह गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश करने का कार्य प्रयास किया मगर वह नहीं मिला। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने पीएसी के गोताखोरों की मदद से रामगंगा नदी में फिर से तलाश शुरू की। करीब 9:00 बजे अवंतिका साहू बीच रामगंगा में मिल गया।
उस टी-शर्ट ही उसके हाथों पर लिपटी हुई थी। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे पूर्व सब लेकर क्षेत्रवासी मृतक के घर पहुंचे तो तमाम भीड़ इकट्ठा हो गई। इससे कांट रोड पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। परिजनों का आरोप है कि रोहित को भटौली गांव निवासी रवि ने फोन करके बुलाया था। सिविल लाइंस थाना प्रभारी ने बताया की मृतक के परिजनों की तहरीर पर 5 लोगों के नाम हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रोहित की मौत से उसके पिता राम रतन सिंह मायावती बहने मनीषा और मेघा तथा छोटे भाई रोहन का रो रो कर बुरा हाल है।
