हल्द्वानी: यहां मिला लापता पवन कन्याल का शव
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुभाषनगर निवासी एक व्यक्ति की लाश भेड़ियापखान में एक गूल में मिली है। यह पिछले एक माह से लापता था। जानकारी के अनुसार पवन कन्याल अचानक हल्द्वानी से गुमशुदा हो गया था। पुलिस ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को भेड़ियाखान में एक व्यक्ति …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुभाषनगर निवासी एक व्यक्ति की लाश भेड़ियापखान में एक गूल में मिली है। यह पिछले एक माह से लापता था। जानकारी के अनुसार पवन कन्याल अचानक हल्द्वानी से गुमशुदा हो गया था।
पुलिस ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार को भेड़ियाखान में एक व्यक्ति का सड़ागला शव गूल में मिला। पुलिस ने जब शिनाख्त करी तो पता चला कि यह व्यक्ति पवन कन्याल है। इधर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पवन कन्याल के परिजनों ने पवन के कपड़ों से शिनाख्त की है, एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सीईओ शांतनु पाराशर ने जानकारी देते बताया कि पुलिस शव का डीएनए व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है, लेकिन पवन के परिजनों ने शव की शिनाख्त कपड़ो व कद काठी से कर दी है।
