नैनीताल के एक भी पदाधिकारी को केजरीवाल के साथ मंच पर नहीं मिली जगह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बबीता पटवाल,अमृत विचार। आम आदमी की पार्टी होने का दावा करने वाली आप में पैराशूट वीआईपी कल्चर दिखाई दिया। पहली बार कुमाऊं के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंच पर इसकी बानगी देखने को मिली। हालत यह थी केजरीवाल के साथ मंच पर एक भी स्थानीय नेता/पदाधिकारी को जगह नहीं दी गई …

बबीता पटवाल,अमृत विचार। आम आदमी की पार्टी होने का दावा करने वाली आप में पैराशूट वीआईपी कल्चर दिखाई दिया। पहली बार कुमाऊं के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंच पर इसकी बानगी देखने को मिली। हालत यह थी केजरीवाल के साथ मंच पर एक भी स्थानीय नेता/पदाधिकारी को जगह नहीं दी गई थी।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की नैनीताल रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में प्रेस वार्ता थी। इस प्रेस वार्ता में श्री केजरीवाल के साथ बागेश्वर के बसंत कुमार, काशीपुर से दीपक बाली, दिल्ली विधायक प्रवीण कुमार, दिल्ली विधायक/ प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल, बागेश्वर से ही भूपेश उपाध्याय, ऊधम सिंह नगर से प्रेम सिंह को मंच पर जगह दी गई थी। जबकि नैनीताल जिले का एक भी पदाधिकारी मंच पर मौजूद नहीं था।

हालत यह थी कि प्रदेश प्रवक्ता/हल्द्वानी विधानसभा से दावेदार समित टिक्कू को भी जगह नहीं दी गई थी। रोड शो में भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ रथ में भी मंच साझा करने वालों को जगह मिली थी जबकि स्थानीय चेहरा यहां से भी नदारद था। इसको लेकर राजनीतिक बाजार गर्म रहे और तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

आप एक अनुशासित पार्टी है, यहां सबकी जिम्मेदारियां हैं। मेरी जिम्मेदारी दूसरे काम की थी। वैसे भी मेरा मकसद फोटो खिंचवाना नहीं बल्कि पार्टी को मजबूत करना है।- समित टिक्कू, प्रदेश प्रवक्ता, हल्द्वानी

 

 

संबंधित समाचार