सीतापुर: आजम खां की बढ़ी मुश्किलें, ED ने जेल पहुंचकर की पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। जिला कारागार में बंद रामपुर के सांसद व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सोमवार को उनसे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारागार पहुंचकर घंटों पूछताछ की। ईडी के जेल पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया। ईडी ने आजम खां से जमीन खरीद-फरोख्त के सिलसिले में पूछताछ शुरू …

सीतापुर। जिला कारागार में बंद रामपुर के सांसद व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सोमवार को उनसे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कारागार पहुंचकर घंटों पूछताछ की। ईडी के जेल पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया। ईडी ने आजम खां से जमीन खरीद-फरोख्त के सिलसिले में पूछताछ शुरू की है।

खास बात यह रही कि जब ईडी जांच के लिए पहुंची, उस वक्त आजम खां की विधायक पत्नी तंजीन फात्मा भी उनसे मुलकात करने पहुंची थी। प्रर्वतन निदेशालय की दो सदस्यीय टीम सोमवार की दोपहर ठीक 1:50 पर प्राइवेट नंबर की इनोवा कार से सीतापुर जेल पहुंची। ईडी के पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया।

वहीं, ईडी टीम में शामिल एक अधिकारी पंकज त्रिपाठी व उनके साथ आए अफसर ने जेल गेट पर पहुंचकर जेल प्रशासन को सूचना भेजी। जिसके बाद हरकत में आए जेल प्रशासन ने ईडी अफसरों को फौरन जेल के अंदर बुलाया। उसके बाद उन्हें आजम खां की बैरक में भेजा गया।

जानकारी अनुसार आजम खां तन्हाई बैरक में रखे गए हैं। टीम को वहीं पर पहुंचाया गया। इस दौरान वहां आजम खां की विधायक पत्नी तंजीन फात्मा भी थीं। वह आजम खां से मुलाकात करने पहले ही पहुंच चुकी थीं। हालांकि मुलाकात के बाद तंजीन फात्मा चली गई थीं। प्रवर्तन निदेशालय की टीम आजम खां को जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से अलग कर एकांत में ले गई। जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ होती रही।

इसके अलावा आजम खां से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ की जा रही है। जिससे आजम खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हाल ही में आजम खां लखनऊ के मेदांता हास्पिटल से इलाज करा कर सीतापुर जेल लौटे हैं। माना जा रहा है कि आजम खां से पूछताछ के लिए ईडी की टीम आगे भी आ सकती है। फिलहाल अभी तक ईडी जेल के अंडर में आजम खां से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित समाचार