हरदोई: पोषण माह के अंतर्गत हुआ जागरूकता कार्यक्रम, जिला पंचायत अध्यक्ष ने बांटी किट…
हरदोई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं एचसीएल फांउडेशन द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकार की मंशानुसार महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अध्यक्ष जिला पंचायत …
हरदोई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं एचसीएल फांउडेशन द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सरकार की मंशानुसार महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती द्वारा आयोजन स्थल पर गर्भवती माता की गोदभराई तथा 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे के अन्नप्राशन की रस्म निभाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कुल 40 गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के मध्य पोषण किट का वितरण किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर कुपोषण मुक्त भारत के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ही भारत सरकार द्वारा समग्र पोषण, पोषण अभियान और राष्ट्रीय पोषण मिशन आदि प्रमुख कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। कुपोषण की रोकथाम और उपचार के लिए सरकारी योजनाओं के साथ हम सभी को स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता और बीमारियों की रोकथाम और उनके समुचित उपचार के संबंध में भी जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। तभी हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे और कुपोषण मुक्त भारत का सपना साकार हो सकेगा।
