बाराबंकी: विधायक सतीश शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जिले में शुक्रवार को दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने ग्राम रुदलापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की हमारी सरकार ने विकास के साथ-साथ देश और प्रदेश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है। साथ ही कहा कि अब इलाज के लिए लोगों को जमीन …

बाराबंकी। जिले में शुक्रवार को दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने ग्राम रुदलापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की हमारी सरकार ने विकास के साथ-साथ देश और प्रदेश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है। साथ ही कहा कि अब इलाज के लिए लोगों को जमीन और जेवर गिरवी नहीं रखनी पड़ती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे गरीब लोगों की पीड़ा को देखते हुए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चलाई है। जिसमें सभी गरीब इस योजना का लाभ पाएंगे। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में तुष्टीकरण को समाप्त किया पूर्व की सरकारों ने विकास के नाम पर सिर्फ तुष्टीकरण का काम किया। हमने अपने क्षेत्र में गांव-गांव में सड़कें पुल-पुलिया के तमाम विकास कार्य कराए हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आप सब का आशीर्वाद बना रहा तो अन्य बाकी सभी काम भी पूरे किए जाएंगे। हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम करते हुए सबके लिए शौचालय सबको आवास देने के साथ सभी किसानों को किसान सम्मान निधि दे रही है। विधायक ने चौपाल से पूर्व ग्राम रुदलापुर में लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।

इसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा के साथ 6 माह पूरी कर चुकी दो बच्चियों वैष्णवी व वर्तिका का अन्नप्राशन कराया। एक वर्षीय शुभी का जन्मदिन मनाने के साथ ही सुकन्या का वजन कराने के साथ 5 लाभार्थियों को पोषण माह के अंतर्गत मिलने वाला राशन वितरित किया। इस मौके पर सुपरवाइजर साफिया खातून, आकांक्षी वर्मा आंगनवाडी कार्यकर्ता, नीलम ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार