बरेली: एलएलबी परीक्षा में पकड़े पांच नकलची
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। बरेली कॉलेज के अलावा निजी कॉलेजों में भी नकल पकड़ी जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सचल दल ने दो निजी कॉलेजों में चार नकलचियों को पकड़ लिया। इसके अलावा बरेली कॉलेज में कॉलेज के सचल दल …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षा में लगातार नकलची पकड़े जा रहे हैं। बरेली कॉलेज के अलावा निजी कॉलेजों में भी नकल पकड़ी जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सचल दल ने दो निजी कॉलेजों में चार नकलचियों को पकड़ लिया। इसके अलावा बरेली कॉलेज में कॉलेज के सचल दल ने एक नकलची को पकड़ा।
चेकिंग के दौरान छात्रों ने हंगामा भी किया। सभी नकलचियों का यूएफएम भरा गया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के सचल दल ने एलएलबी की परीक्षा में लेबर ला के पेपर में खंडेलवाल कॉलेज में तीन छात्रों को नकल के साथ पकड़ा।
इसके बाद गंगाशील कॉलेज में एक छात्र को नकल के साथ पकड़ा गया। सचल दल को छात्रों के पास से पर्चियां, मोबाइल फोन, नोट्स व अन्य नकल सामग्री मिली है।
