51 साल पहले रुपहले पर्दे पर पहली बार दिखा था मुरादाबाद, अब तेजस में दिखेगी झलक
आशुतोष मिश्र, अमृत विचार/मुरादाबाद। दुनिया भर में ब्रास सिटी के नाम से पहचान बनाने वाले शहर मुरादाबाद की आमद रुपहले पर्दे पर भी है। साल 1970 यानी 51 साल पहले हिंदी फिल्म गंवार की शूटिंग यहां भी हुई थी। चरित्र अभिनेता राजेंद्र कुमार और प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला ने यहां शूटिंग की थी। गंवार फिल्म …
आशुतोष मिश्र, अमृत विचार/मुरादाबाद। दुनिया भर में ब्रास सिटी के नाम से पहचान बनाने वाले शहर मुरादाबाद की आमद रुपहले पर्दे पर भी है। साल 1970 यानी 51 साल पहले हिंदी फिल्म गंवार की शूटिंग यहां भी हुई थी। चरित्र अभिनेता राजेंद्र कुमार और प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला ने यहां शूटिंग की थी।
गंवार फिल्म में मालगाड़ी के गुजरने और विलेन किरदार के छिपने वाला सीन काशीपुर रूट की रेल लाइन पर फिल्माया गया था। ब्रास सिटी के नाम से प्रसिद्ध मुरादाबाद कला- सांस्कृतिक और अभिनय की दुनिया में भी हिस्सेदारी है। गंवार फिल्म के कुछ सीन यहां फिल्माए गए थे। फिल्म जब रिलीज हुई तो शहर के कैपिटल सिनेमा हॉल में उसे देखने मुरादाबादी उमड़ पड़े थे।
अब सिने तारिका कंगना रनौत की तेजस मुरादाबाद को रुपहले पर्दे पर दिखाएगी। मूंढापांडे हवाई पट्टी पर इस फिल्म की सीन तीन बीते दिनों फिल्माए गए। तेजस में कंगना रनौत (राणावत) पायलट के रोल में है। तेजस में प्लेन की लैडिंग और पायलट के कई एक्शन फिल्म में दिखेंगे। मुरादाबाद की हवाई पट्टी से जहाजों के व्यवसायिक उड़ान शुरू होने के साथ ही तेजस फिल्म के स्क्रीन पर इस पट्टी की झलक मिलेगी।
सिनेमा इतिहास के पन्ने खोलने पर मुरादाबाद वर्षों से रुपहले पर्दे पर कदमताल करता दिख रहा है। मशहूर अभिनेता आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती से भी मुरादाबाद का नाता है। इस फिल्म में जिस रामलीला का मंचन दिखाया गया है। उसके, सभी प्रमुख कलाकार मुरादाबादी हैं।
रंगकर्मी प्रदीप शर्मा कहते हैं कि मुंबई फिल्म सिटी में रामलीला की शूटिंग हुई थी, जिसमें यहां के कलाकारों ने राम और लक्ष्मण का किरदार निभाए थे। शर्मा कहते हैं कि गंवार की शूटिंग के दौरान हम डिग्री कॉलेज में विद्यार्थी थे। काशीपुर रूट की छोटी लाइन की मालगाड़ी में इस फिल्म के सीन शूट किए गए थे।
