बरेली: जलकुंभी की जकड़न से मुक्त होंगे भारतरत्न शास्त्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सालों से कीचड़-जलकुंभी की जकड़ में फंसे भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा मुक्त होगी। उनके साथ ही महात्मा गांधी, उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं को भी गंदगी से आजादी मिलेगी। दैनिक अमृत विचार तीन …

बरेली, अमृत विचार। सालों से कीचड़-जलकुंभी की जकड़ में फंसे भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा मुक्त होगी। उनके साथ ही महात्मा गांधी, उनकी पत्नी कस्तूरबा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं को भी गंदगी से आजादी मिलेगी।

दैनिक अमृत विचार तीन दिन से जोगी नवादा के दीनानाथ कॉलोनी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क में महापुरुषों के अपमान की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। आजादी के 75वें सालगिरह के मौके पर अमृत महोत्सव मनाए जाने के बावजूद महापुरुषों की सुध नहीं लेने के मामले को जोरशोर से उठा रहा है।

अमृत विचार में सोमवार के अंक में आजादी महोत्सव के क्या मायने…’जलकुंभी में जकड़े हैं भारतरत्न शास्त्री’, शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई, तब शहर विधायक डा. अरुण कुमार नगर निगम के अफसरों के साथ दोपहर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पार्क पहुंच गए और पार्क की बदहाल स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क की स्थिति देख शहर विधायक का मन भी विचलित हो गया।

उन्होंने निगम के अधिकारियों को अमृत योजना के तहत इस पार्क में मिट्टी भरान से लेकर जलभराव की दिक्कत दूर करते हुए सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ-सुथरा बनाने के निर्देश दिए। इधर, शहर विधायक डा. अरुण कुमार ने बताया कि पार्क की बदहाल स्थिति दूर होगी। नवंबर तक महापुरुषों के इस पार्क का सौंदर्यीकरण हो जाएगा। भारत रत्न शास्त्री जी की प्रतिमा को जलकुंभी से सबसे पहले आजादी दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

संबंधित समाचार