बाराबंकी: बाइक चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई
बाराबंकी। स्कूल के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोर नहर में गिर गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के निगोहां निवासी विमलेश कुमार के …
बाराबंकी। स्कूल के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर भाग रहे दो चोर नहर में गिर गए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।
कुर्सी थाना क्षेत्र के निगोहां निवासी विमलेश कुमार के बच्चें बड्डूपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार दोपहर वह स्कूल छूटने पर बच्चों को लेने स्कूल गया था। उसने स्कूल के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर अंदर बच्चों को बुलाने चला गया। इसी बीच चोरों ने उसकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। बच्चों को लेकर जब स्कूल से बाहर निकला तो मौके बाइक से गायब देख उसके होस उड़ गए। उसने तत्काल मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन ने उसके साथ बाइक खोजबीन शुरू की। इसी दौरान कुर्सी थाना क्षेत्र के पोखन्नी गांव के निकट बाइक सवार दोनों चोर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने चोरों को पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने चोरों की जमकर पिटाई की। जिसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए मोटरसाइकिल चोर बडडूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टड़वां गद मानपुर निवासी शाहीन पुत्र शमशेर और कपिल कुमार पुत्र मोलहे राम ने अपना नाम पूछताछ में बताया। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल चोरों को जेल भेज दिया है।
