हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी का गाना ‘स्लेट बरती’ ने मचाया धमाल
मुंबई। हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘स्लेट बरती’ सोशल मीडिया पर फिर से धूम मचा रहा है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। गाने में सपना एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। इस गाने में सपना के साथ हरियाणवी …
मुंबई। हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘स्लेट बरती’ सोशल मीडिया पर फिर से धूम मचा रहा है। इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। गाने में सपना एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। इस गाने में सपना के साथ हरियाणवी सिंगर राज मावर उनके साथ नजर आ रहे हैं।
‘स्लेट बरती’ में सपना एक स्कूल टीचर के रोल में नजर आ रही हैं। वहीं पूरे गानें में आपको सपना के हाथ में स्लेट और बरती नजर आएगी। यह एक रोमांटिक सॉन्ग हैं। जिसमे सपना स्कूल के बच्चों को डांस सिखाती दिख रही हैं। सिंगर राज मावर ने इस गाने में न सिर्फ अपनी आवाज दी है बल्कि इसको म्यूजिक भी उन्हीं ने दिया है। इस गाने के राइटर संजीत सारोहा हैं। अबतक इस गाने को यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं।
