हल्द्वानी: यहां रात में लगा रहा था सट्टा, दो लोग गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा पुलिस ने रात गश्त के दौरान मलिक के बगीचे से एक युवक को सट्टे की खाई बाड़ी करते दबोचा। तलाशी में उसके पास से तीन हजार रूपए व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम परवेश अहमद उर्फ चिय्या लोड़ी निवासी गोपाल मन्दिर नई बस्ती बनभूलपुरा बताया। पुलिस …
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा पुलिस ने रात गश्त के दौरान मलिक के बगीचे से एक युवक को सट्टे की खाई बाड़ी करते दबोचा। तलाशी में उसके पास से तीन हजार रूपए व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम परवेश अहमद उर्फ चिय्या लोड़ी निवासी गोपाल मन्दिर नई बस्ती बनभूलपुरा बताया।
पुलिस ने रजा गेट के पास सट्टा लगा रहे एक और सटोरिए को दबोचा। उसके पास से 2210 रूपए बरामद हुए। उसने अपना नाम शारुख खान निवासी इन्द्रानगर वार्ड -30 नूरी मस्जिद बनभूलपुरा बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
