पीलीभीत: माननीयों ने धमकाया तो उल्टे पांव लौटी नगर पालिका टीम

पीलीभीत: माननीयों ने धमकाया तो उल्टे पांव लौटी नगर पालिका टीम

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रतिबंधित पॉलिथीन की खेप को नगर पालिका की टीम ने कई किलोमीटर पीछा करने के बाद चुंगी माल गोदाम के पास पकड़ लिया। ट्रक में एक ट्रांसपोर्ट पर आई करीब दस टन पॉलिथीन लदी थी। इससे पहले कि नगर पालिका के अफसर-कर्मचारी कार्रवाई करते, दो माननीय सिफारिशी बनकर मौके पर पहुंच गए। …

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रतिबंधित पॉलिथीन की खेप को नगर पालिका की टीम ने कई किलोमीटर पीछा करने के बाद चुंगी माल गोदाम के पास पकड़ लिया। ट्रक में एक ट्रांसपोर्ट पर आई करीब दस टन पॉलिथीन लदी थी। इससे पहले कि नगर पालिका के अफसर-कर्मचारी कार्रवाई करते, दो माननीय सिफारिशी बनकर मौके पर पहुंच गए। टीम को पॉलिथीन पकड़ने पर धमकाना शुरू कर दिया। व्यापारी भी टीम के विरोध में उतर आए। उसके बाद पकड़े गए ट्रक को छोड़ बिना कार्रवाई नगर पालिका कर्मचारी वापस हो गए। मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा।

शासन स्तर से पॉलिथीन को प्रतिबंधित किया गया है। इसके इस्तेमाल पर कार्रवाई के लिए प्रशासन और नगर पालिका को निर्देशित किया गया है। हालांकि कुछ दिन अभियान चलाकर टीमें आंकड़ेबाजी तक सीमित हैं। नतीजतन खुलेआम पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जाता है। रविवार शाम को नगर पालिका के अधिकारियों को सूचना मिली कि एक ट्रक में पॉलिथीन की खेप ट्रांसपोर्ट पर आ रही है।

इस पर टीम ने बरेली हाईवे पर टाइगर चौराहा से ट्रक का पीछा किया और चुंगी माल गोदाम के पास उसे पकड़ लिया। ट्रक में करीब दस टन पॉलिथीन लदी हुई थी। टीम ने ट्रक को पकड़कर पूछताछ शुरूकी थी कि विरोध हो गया। सूचना मिलने पर दो माननीय एक साथ मौके पर पहुंच गए और विरोध कर दिया। नगर पालिका की टीम को धमकाया भी।

उसके बाद तो बैकफुट पर आने में देर नहीं लगी। कर्मचारियों ने ईओ सुरेंद्र प्रताप को सूचना दी। मगर, वह भी मामला नेतागिरी से जुड़ता देख चुप्पी साध गए। इसके बाद टीम ने भी वापसी करने में ही भलाई समझी और लौट गई। ट्रक को भी बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। इसके बाद अधिकारी मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और चुप्पी साध ली।

ताजा समाचार

मोहिनी हत्याकांड: पुलिस को चकमा देने के लिए संदिग्धों ने कई बार बदले कपड़े, कई हिरासत में-पूछताछ जारी 
कासगंज: लोकतांत्रिक गणतंत्र के वास्तुकार थे पंडित जवाहर लाल नेहरू, पुण्य तिथि पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री को किया गया याद
Lok Sabha Elections 2024: 'BJP ने कांग्रेस को वोट के लिए पैसे दिए...', कोलकाता में रैली के दौरान ममता बनर्जी का बड़ा आरोप
मीरजापुर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी-जानें वजह   
अयोध्या में तय हुआ लक्ष्य, 38 लाख पौधे रोपकर हरियाली लाएंगे 26 विभाग
बरेली: दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपी घूम रहा खुलेआम, पीड़िता ने SSP से की शिकायत