हल्द्वानी: तीन महीने से नहीं मिला पानी का कनेक्शन, जल संस्थान दफ्तर के बाहर प्रदर्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र सरकार की हर घर नल योजना हल्द्वानी के कई इलाकों में परवान नहीं चढ़ सकी है। जिस कारण निर्धन परिवारों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। शनिवार को हल्द्वानी के इंदिरा नगर मलिन बस्ती के सैंकड़ों परिवारों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और मांग …
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र सरकार की हर घर नल योजना हल्द्वानी के कई इलाकों में परवान नहीं चढ़ सकी है। जिस कारण निर्धन परिवारों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है।

शनिवार को हल्द्वानी के इंदिरा नगर मलिन बस्ती के सैंकड़ों परिवारों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और मांग पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। कुछ देर बाद गुस्साए लोग ईई कक्ष के अंदर और बाहर बैठ गए। हालात पर काबू पाने के लिए अधिशासी अभियंता को पुलिस बुलानी पड़ गई। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। लोगों का कहना था कि शासन की ओर से गरीब परिवारों को अमृत योजना के तहत एक रुपये और 100 रुपए में पानी का कनेक्शन देने की योजना है। फिर भी विभाग टालमटोल कर रहा है।
पूर्व सभासद सकील सलमानी ने बताया कि जल संस्थान के अधिशासी अभियंता कार्यालय में कागजात जमा किए जा चुके हैं। लेकिन तीन महीने बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इस कारण महिलाओं और बजुर्गों को प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ा है।
इधर, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जो लोग खुद को गरीब बता रहे हैं, उनके पास बीपीएल और अंत्योदय कार्ड नहीं हैं। ऐसे में उन्हें 100 रुपये में पेयजल की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि मामला डीएम के माध्यम से सचिव पेयजल तक पहुंच चुका है। जीओ स्तर पर बदलाव के बाद ही समाधान हो सकता है। इस वजह से प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रत्यावेदन पर विचार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक रुपये में पेयजल कनेक्शन की योजना जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है, नगर क्षेत्र के लिए नहीं है।
