हल्द्वानी: मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रकसिया और कलसिया नाले की सुरक्षा का लिया जायजा, दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने शनिवार को विभिन्न आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सूखी नदी व विजयनगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सूखी नदी क्षेत्र में सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में शीघ्र सड़क …

हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्राम्य विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने शनिवार को विभिन्न आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।


उन्होंने सूखी नदी व विजयनगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सूखी नदी क्षेत्र में सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को दिए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में शीघ्र सड़क निर्माण के लिए वन मंत्रालय से सीधे समन्वय करते हुए स्वीकृति लेने की दिशा में सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने काठगोदाम में कलसिया पुल व कलसिया गधेरे का निरीक्षण के दौरान नई बस्ती क्षेत्र में कलसिया नाले और रकसिया नाले के किनारे प्लम्ब ब्लॉक्स व रिटेनिंग वॉल बनाने तथा पुल के पास क्षतिग्रस्त रिटेनिंग वॉल की प्राथमिकता से मरम्मत करने, गायत्री नगर क्षेत्र में गधेरे की सफाई करते हुए मलबा निकालने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

उन्होंने कहा कि नाले व गधेरों पर सुरक्षात्मक कार्य भविष्य को ध्यान में रखते हुए किए जाएं और निर्माण कार्य ऐसे हों कि अत्यधिक वर्षा के दौरान भी नाले व गधेरों से आबादी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से जन-धन की हानि न हो। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई तरूण बंसल, अनिल डब्बू, हेमंत द्विवेदी, निश्चल पाण्डे, प्रज्ञान भारद्वाज, हिमांशु बिष्ट, नरेश कनवाल आदि रहे।