बरेली: अब रजा मुराद ने की मन्हा की जान बचाने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मासूम मन्हा की जान बचाने के लिए अब फिल्मी सितारे भी आगे आ रहे हैं। छह माह की मासूम बच्ची जानलेवा बीमारी से जूझ रही है। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के बाद अब रजा मुराद ने पीड़ित बच्ची के परिवार की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है। …

बरेली, अमृत विचार। मासूम मन्हा की जान बचाने के लिए अब फिल्मी सितारे भी आगे आ रहे हैं। छह माह की मासूम बच्ची जानलेवा बीमारी से जूझ रही है। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के बाद अब रजा मुराद ने पीड़ित बच्ची के परिवार की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है।

जखीरा किला निवासी आठ माह की मन्हा इस्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की घातक बीमारी से जूझ रही है। अब इस बच्ची की जान बचाने के लिये जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है लेकिन बच्ची की मां सबा परवीन के लिए इतनी बड़ी रकम जुटाना बहुत बड़ी बात है। सबा अपनी बेटी को बचाने के लिये हर सम्भव प्रयास कर ही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार और पूर्व जिला अधिकारी नितीश कुमार ने नन्हीं बच्ची के लिये कागजी पैरवी की थी।

बताया जा रहा है कि सारी कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार राजपाल यादव ने मासूम मन्हा के लिए वीडियो वायरल कर मदद की अपील की थी। उसके बाद फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने भी एक वीडियो के माध्यम से बच्ची की मदद की अपील की है।

संबंधित समाचार