हल्द्वानी: 10 तक जमा होंगी एमबीपीजी कॉलेज में फीस
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर पूरी होने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन की माथा-पच्ची बढ़ गई है। सोमवार को प्रवेश सलाहकार समिति के संयोजक डॉ. सुचिता साह मेहता की अध्यक्षता में प्रवेश सलाहकार समिति एवं प्रवेश समिति की बैठक कॉलेज सभागार में हुई। बैठक में एमबीपीजी कॉलेज में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर पूरी होने के बाद अब कॉलेज प्रबंधन की माथा-पच्ची बढ़ गई है। सोमवार को प्रवेश सलाहकार समिति के संयोजक डॉ. सुचिता साह मेहता की अध्यक्षता में प्रवेश सलाहकार समिति एवं प्रवेश समिति की बैठक कॉलेज सभागार में हुई।
बैठक में एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीकॉम और बीएससी पीसीएम एवं जेडबीसी ग्रुप में ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय हुआ। यह मौका केवल उन विद्यार्थियों को दिया गया है जिनके प्रवेश आवेदन फार्म को प्रवेश समितियों द्वारा मंजूरी दी गई है। स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों के सापेक्ष अंतिम एवं चौथी मेरिट सूची मंगलवार के बाद जारी की जाएगी।
इधर, बीए को छोड़कर बीकॉम और बीएससी में सीटें अभी पूरी नहीं भर पाई हैं। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीआर पंत ने बताया कि प्रवेश समितियों द्वारा जिन विद्यार्थियों के प्रवेश अनुमोदन किए गए हैं। केवल उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क 10 नवंबर रात 12 बजे तक जमा करने का मौका दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद बाकी रिक्त सीटों पर दाखिले के संबंध में मंगलवार के बाद निर्णय लिया जाएगा। एमबीपीजी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि बीकॉम, बीएससी (प्रथम वर्ष) के प्रवेश 11 नवंबर को तथा बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश 12 नवंबर को होंगे। उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग की सीट पूर्ण होने के उपरांत कोई प्रवेशार्थी उपस्थित होता है तो उसको सामान्य श्रेणी में सीट होने पर प्रवेश दिया जाएगा।
