मध्यप्रदेश: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में लगी आग, चार बच्चों की मौत, कई के झुलसने की सूचना, चारो ओर चीख पुकार…

भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस के कमला नेहरू बिल्डिंग के पिडियाट्रिक विभाग में सोमवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई। हांलाकि कई बच्चों के झुलस जाने की भी सूचना है। आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीमें मौजूद है। बच्चों …
भोपाल। भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस के कमला नेहरू बिल्डिंग के पिडियाट्रिक विभाग में सोमवार रात करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। जिसमें चार बच्चों की मौत हो गई। हांलाकि कई बच्चों के झुलस जाने की भी सूचना है। आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिग्रेड और पुलिस की टीमें मौजूद है। बच्चों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेश जारी है। मगर घटना की अब तक कोई भी आधकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
चारो ओर चीख पुकार और बच्चों को बचानी की गुहार
अस्पताल में आग लगने के बाद चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। हर तरफ सिर्फ चीखने पुकार ही आवाजें सुनाई दे रही है। मां-बाप अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगा रहे है। मां-बाप अपने-अपने बच्चों को खोजने के लिए परेशान हो रहे हैं। मगर उन्हें अभी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, धुंआ घुटने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी समस्याएं आ रही है।
मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी भी पहुंचे
आग लगने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी पहुंचे हुए हैं। मामले में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी रिपोर्ट मांगी है। अभी तक कितने बच्चे झुलसे है? क्या किसी की मौत भी हुई है? इस मामले पर अभी कोई भी आधकारिक बयान देने को तैयार नहीं है।
कोई सिलेंडर फटना तो कोई शॉर्ट सर्किट बोला
हादसे के पीछे अलग-अलग वजह बताई जा रही है। कुछ ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है। तो वहीं कुछ शॉर्ट सर्किट की भी आशंका से जता रहे है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्द से जल्द इस मामले की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की बात भी कही है।