एकता कपूर ने किया नागिन 6 की नागरानी के नाम का खुलासा
मुंबई। बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई गेस्ट आते रहते हैं। लास्ट नाइट की बात करें तो शो में टीवी सीरियल की बेताज बादशाह एकता कपूर आईं थीं। एकता ने शो में कंटेस्टेंट के साथ कई गेम्स भी खेले इसके साथ ही अपने आने वाले शो नागिन 6 के बारे में भी खास …
मुंबई। बिग बॉस में आए दिन कोई न कोई गेस्ट आते रहते हैं। लास्ट नाइट की बात करें तो शो में टीवी सीरियल की बेताज बादशाह एकता कपूर आईं थीं। एकता ने शो में कंटेस्टेंट के साथ कई गेम्स भी खेले इसके साथ ही अपने आने वाले शो नागिन 6 के बारे में भी खास जानकारी दी।
जी हां, आपको बता दें टीवी का फेसम सीरियल नागिन का नया सीजन आने वाला है। इस बात की जानकारी खुद शो की प्रोड्यूसर एकता ने बिग बॉस 15 में दी। इसके साथ ही एकता ने ये भी बताया कि इस बार शो में नागिन का रोल कौन प्ले करेगा।
एकता ने बताया कि इस बार नागिन 6 में दो नागिन होगीं। जिसमें से एक का नाम M से शुरु होता है और उसको सलमान खान भी जानते हैं। वहीं दूसरी नागिन की खोज अभी भी जारी है।
एकता की इस अनाउंसमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर कयास लगाया जा रहा है कि नागिन 6 में महिमा मकवाना ही नागिन का रोल करेंगी। महिमा मकवाना ने सलमान खान की फिल्म अंतिम में भी लीड रोल प्ले किया है। एकता कपूर ने ये भी हिंट दिया है कि नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस को सलमान खान अच्छे से जानते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के ये अनुमान कितने सही हैं।
