रामपुर: खाद बीज पेस्टीसाइड व्यापारी से 35 हजार की लूट
शहजादनगर, अमृत विचार। मिलक कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर खाद बीज पेस्टीसाइड के व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाश 35 हजार रुपये लूटकर ले गए। मिलक पुलिस घटना से इंकार कर रही है। घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के दुगुनपुर तकिया के समीप मंगलवार की देर शाम की है। मिलक निवासी महेश गुप्ता की धमोरा …
शहजादनगर, अमृत विचार। मिलक कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर खाद बीज पेस्टीसाइड के व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाश 35 हजार रुपये लूटकर ले गए। मिलक पुलिस घटना से इंकार कर रही है। घटना मिलक कोतवाली क्षेत्र के दुगुनपुर तकिया के समीप मंगलवार की देर शाम की है।
मिलक निवासी महेश गुप्ता की धमोरा में महेश पेस्टीसाइड के नाम से खाद बीज की दुकान है। वह रोज अपनी दुकान बंद करके मिलक अपने घर आना-जाना करता है। मंगलवार को भी महेश पेस्टीसाइड की दुकान रोजमर्रा की तरह बंद करके बाइक से अपने घर के लिए निकला था। जैसे ही महेश की बाइक शहजादनगर थाना क्षेत्र से निकलकर हाइवे स्थित मिलक क्षेत्र के दुगुनपुर तकिया के पास पहुंची तो पीछे से दो बाइक सवारों ने व्यापारी को गन प्वांइट पर ले लिया। उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की बाइक हाइवे किनारे रोक ली और लूटपाट शुरूकर दी।
इस दौरान व्यापारी से 35 हजार की नगदी समेत मोबाइल पर्स की लूटकर बदमाश जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी ने किसी तरह अपने साथ हुई वारदात की सूचना धमोरा पुलिस को दी। धमोरा पुलिस ने घटना अपनी सीमा से बाहर होने का हवाला देते हुए सूचना मिलक पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मिलक पुलिस हरकत में आ गई। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है। वहीं मिलक इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह का कहना है कि उनको लूट के मामले की जानकारी नहीं है।
