अयोध्या: 1051 महिलाओं ने की अवसान मैया की पूजा, दुर्गा मंदिर में हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। विकास खण्ड मवई के पटरंगा गांव में स्थित मां दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में एक विशाल दुरदूरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दो दर्जन गांवों की 1051 मात्रशक्तियों ने भाग लिया। पटरंगा गांव में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में एक विशाल दुरदूरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसान मैया की पूजा में क्षेत्र …

अयोध्या। विकास खण्ड मवई के पटरंगा गांव में स्थित मां दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में एक विशाल दुरदूरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दो दर्जन गांवों की 1051 मात्रशक्तियों ने भाग लिया। पटरंगा गांव में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में एक विशाल दुरदूरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसान मैया की पूजा में क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों की मात्रशक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

जिसमें क्षेत्र के सुल्तानपुर, नगरा, घोसवल, कोटवा, लोनियन पुरवा, पटरंगा गांव, कोदनीया, मुल्ही का पुरवा, मखदुमपुर, लोधपूरवा आदि गांवों की महिलाओं ने भाग लिया। अवसान मैया की पूजा में मौजूद सभी महिलाओं को गुड़, चना व लाई एवं उनके सिंगार के लिए सामग्री दी गई उसके बाद सभी ने विधिविधान से पूंजन के बाद कथा सुनी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजेवी विनोद सिंह ने सभी मात्रशक्तियो को अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अर्पित मिश्रा, पिंकू गुप्ता, अनिल कुमार मिश्रा, प्रभात वर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह मिंटू, असलम, नसीम खा, रमला देवी जिला पंचायत, सियाराम रावत, रोहित चौधरी, कमलेश वर्मा, गुड्डू, शहीम खा सहित आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार