लखीमपुर-खीरी: बेहजम सीएचसी अधीक्षक हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएमओ ने कोविड टीम को किया अलर्ट
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में कोरोना का प्रकोप अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ था कि इसबीच कोरोना ने दबे पांव फिर से दस्तक दे ही है। शनिवार को बेहजम सीएचसी प्रभारी अनिल वर्मा की जांच में कोरोना पाजिटिव आया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्न हो गया है। सीएमओ ने डा. अनिल वर्मा …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिले में कोरोना का प्रकोप अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ था कि इसबीच कोरोना ने दबे पांव फिर से दस्तक दे ही है। शनिवार को बेहजम सीएचसी प्रभारी अनिल वर्मा की जांच में कोरोना पाजिटिव आया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्न हो गया है। सीएमओ ने डा. अनिल वर्मा की हिस्ट्री खंगालने के साथ ही कोविड टीम को एलर्ट किया है।
जिले में दूसरी लहर के बाद फिर से कोरोना के पाजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोराना की दूसरी लहर के बाद जिले में अब कोराना पूरी तरह शांत हो गया था। व्यवस्था फिर से पटरी पर लौटने लगी थी इसबीच कोरोना ने फिर से दबे पांव दस्तक दी है। बेहजम सीएचसी अधीक्षक डा अनिल वर्मा पिछले कुछ दिनों से जुकाम बुखार और खांसी से पीड़ित थे। हालांकि इस दौरान वे ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज भी कर रहे थे।
उन्हें कुछ शक होने पर उन्होंने कोविड जांच वैन में एंटीजन जांच कराई इसमें इसमें उनकी रिपोर्ट कोराना पाजिटिव आई है। उनकी आरपीसीआर जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजा गया है। इसकी सूचना उन्होंने सीएमओ को दी है। इसके बाद सीएमओ ने जिले में कोविड टीम को एलर्ट कर दिया है।
साथ ही एक सप्ताह में डाक्टर अनिल वर्मा किस किस के संपर्क में आए उनका ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए है। बताते चलें कि अभी दूसरी लहर का प्रकोप समाप्त ही हो पाया था। इस बीच पहला केस पलिया में और दूसरा बेहजम सीएचसी में मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। यदि जल्दी ही इसपर कंट्रोल नहीं हुआ तो स्थितियां बिगड़ सकती हैं।
