रायबरेलीः प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका का पकड़ा गिरेबान, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक खुद ही अनुशासनहीनता पर उतर आए हैं। बछरावां के बगाही विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ने महिला शिक्षिका का गिरेबां पकड़कर सारी नियमों की धज्जियां उड़ा दी। शिक्षिका की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह पांच मिनट देर से स्कूल पहुंची थी। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया …

रायबरेली। बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक खुद ही अनुशासनहीनता पर उतर आए हैं। बछरावां के बगाही विद्यालय में प्रधानाध्यापिका ने महिला शिक्षिका का गिरेबां पकड़कर सारी नियमों की धज्जियां उड़ा दी। शिक्षिका की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह पांच मिनट देर से स्कूल पहुंची थी। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मामला बछरावां के बगाही प्राथमिक विद्यालय का है। कई सालों से एक ही ब्लॉक में जमे बीईओ के लचर रवैये से अनुशासनहीनता चरम पर है। बीते दीन प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका का गिरेबान पकड़कर जमकर अभद्रता की। इसका वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर सभी की बोलती बंद है। कुछ महीने पहले बछरावां ब्लॉक के एक संविदा कर्मी ने महिला शिक्षिका को फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दी थीं। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

संबंधित समाचार