अयोध्या: महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा
अयोध्या। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मंगलवार को प्रदेश सचिव सुनील पाठक के नेतृत्व में विद्या कुंड से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की। यात्रा सीता कुंड और दंत धवन कुंड से होते हुए रायगंज वार्ड के जैन मंदिर चौराहे पर यात्रा समाप्त हुई। रास्ते में कांग्रेसियों ने स्थनीय निवासियों को कांग्रेस की …
अयोध्या। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मंगलवार को प्रदेश सचिव सुनील पाठक के नेतृत्व में विद्या कुंड से प्रतिज्ञा यात्रा शुरू की। यात्रा सीता कुंड और दंत धवन कुंड से होते हुए रायगंज वार्ड के जैन मंदिर चौराहे पर यात्रा समाप्त हुई। रास्ते में कांग्रेसियों ने स्थनीय निवासियों को कांग्रेस की प्रतिज्ञाओं के बारे में बताया।
प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने लोंगो को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में महंगाई ने जनता के मुंह का निवाला छीन लिया है। वहीं किसान, नौजवान, महिलाएं और समाज का सभी वर्ग इस समस्या से त्रस्त है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है।
सरकारी संस्थानों को बेचकर विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। आगामी चुनाव में जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गौरव तिवारी, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह, धर्मवीर व श्रीनिवास शास्त्री सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांगी ये सुविधाएं
प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के बैनर तले बीडीसी सदस्यों ने विकास निधि और मानव अधिकारों के संबंध में जिलाधिकारी नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा।बीडीसी सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से 10 लाख विकास निधि प्रतिवर्ष क्षेत्र के विकास के लिए मांग की। 5 हजार मानदेय, 1500 रुपये मीटिंग होने पर मिलना चाहिए। साथ ही परिवार की सुरक्षा के लिए लाइसेंस की प्राथमिकता दी जाए और आने जाने में दुर्घटना होने पर 10 लाख का जीवन बीमा मिलना चाहिए। पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक-अयोध्या: बीडीसी सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप मांगी ये सुविधाएं
