फतेहपुर: भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी के साथ सपा नेता ने की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। शहर के सदर अस्पताल के पास आज भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी के साथ मारा-पीटा गई। आरोपों में कहा गया है कि केवल राजनीतिक वर्चस्व की खुन्नस के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। कोतवाली पुलिस सदर विधायक के दबाव में त्वरित कार्रवाई करने पर विवश हुई। सदर …

फतेहपुर। शहर के सदर अस्पताल के पास आज भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी फैजान रिजवी के साथ मारा-पीटा गई। आरोपों में कहा गया है कि केवल राजनीतिक वर्चस्व की खुन्नस के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। कोतवाली पुलिस सदर विधायक के दबाव में त्वरित कार्रवाई करने पर विवश हुई।

सदर विधायक ने दावा किया कि हर संभव कानूनी कार्रवाई होगी और सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित कर दोषी अपराधियों को पुलिस दबोचेगी। घटना आज दोपहर 3:30 बजे के आसपास की बताई जाती है। भुक्तभोगी फैजान रिजवी ने अपने आरोपों में कहा है कि सपा नेता हाजी रजा उनसे राजनीतिक ईर्ष्या रखते हैं कई बार दुर्व्यवहार कर चुके हैं।

आज जब वह स्वयं भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं की बाबत मतदाताओं को जानकारी दे रहे थे इसी दौरान सदर अस्पताल के पास अचानक हाजी रजा, राहत, शमशाद सहित लगभग दो दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया व उसे खींचकर भी ले जाना चाहते थे किसी तरह भागकर जान बचाई।

घटना की सूचना पाकर सदर विधायक विक्रम सिंह तत्काल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और फैजान रिजवी को लेकर कोतवाली फतेहपुर पहुंचे। उन्होंने वहां पर मुकदमा दर्ज कराने की बाबत दी गई तहरीर दर्ज किये जाने और त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावरों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की।

घटना को लेकर फतेहपुर शहर में राजनीतिक तनाव व्याप्त है और जैसे तेवर सदर विधायक ने दिखाए हैं उससे तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में यह एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर सकता है। भाजपा के अलावा सभी राजनीतिक दलों ने इस मामले को लेकर गहन मंथन शुरू कर दिया है और चुनावी नफे नुकसान पर भी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वहीं इस गंभीर मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की भी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, किशोरी की गला दबाकर हुई थी हत्या, परिजनों में आक्रोश

संबंधित समाचार