बरेली: पूर्व विधायक ने निकाली कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा
बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में मंगलवार को महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा कई विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई। भोजीपुरा, नवाबगंज ,फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, शहर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। भोजीपुरा विधानसभा के ग्राम सपरी से पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार के नेतृत्व में प्रतिज्ञा …
बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में मंगलवार को महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा कई विधानसभा क्षेत्रों में निकाली गई। भोजीपुरा, नवाबगंज ,फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, शहर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। भोजीपुरा विधानसभा के ग्राम सपरी से पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार के नेतृत्व में प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत हुई जो ग्राम अगरास पर समाप्त हुई।
सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज महंगाई किस स्तर पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सच्चाई के लिए लड़ रही है। पूर्व विधायक नरेंद्र पाल गंगवार ने कहा कि बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल के दामों से माल भाड़ा किराया बढ़ जाने से रोजमर्रा की चीजें सब्जियां, आटा , दालें, तेल , आदि सभी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, मुदित प्रताप सिंह, आमिर खान, आरिफ अंसारी, डॉक्टर मुन्ना अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
