हरदोई: वरदान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तीस जोड़े करेंगे नई जिंदगी की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आगामी 28 नवंबर 2021 रविवार को घंटाघर मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इस आयोजन के लिए हवन की वेदी सजाते हुए विशेष पंडाल निर्मित हो रहा है वर वधु को उपहार में देने वाले कपड़े जेवर तथा बर्तन …

हरदोई। वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से आगामी 28 नवंबर 2021 रविवार को घंटाघर मैदान में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इस आयोजन के लिए हवन की वेदी सजाते हुए विशेष पंडाल निर्मित हो रहा है वर वधु को उपहार में देने वाले कपड़े जेवर तथा बर्तन आदि को एकत्रित कर उनका बक्सा तैयार किया जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के चेयरमैन मुकुल सिंघल पधार रहे हैं तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद के जिला अधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे उपस्थित रहेंगे।

शुक्रवार को ट्रस्ट के सदस्यों तथा सहयोगियों की बैठक वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेई की अध्यक्षता में संपन्न हुई ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2002 से जारी सामूहिक विवाह समारोह की परंपरा में इस वर्ष 30 विवाह संपन्न होंगे जिसमें 26 विवाह हिंदू पद्धति से तथा चार निकाह मुस्लिम रीति से कराए जाएंगे विवाह करवाने का उत्तर दायित्व गायत्री परिवार पिहानी के अतुल कपूर एवं उनकी टोली को तथा निकाह करवाने की जिम्मेदारी शहर काजी व हाजी वसीम अहमद को सौंपी गई है।

बैठक में निर्णय हुआ कि नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर गांधी भवन से घंटाघर मैदान पहुंचेंगे वधुओं के श्रंगार के लिए पूर्णिमा मिश्रा, माधवी श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल, उमा श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है साथ ही बरो को तैयार करने का उत्तरदायित्व अनिल श्रीवास्तव संजय अग्रवाल को सौंपा गया है भोजन व्यवस्था का संपूर्ण उत्तरदायित्व ट्रस्टी अविनाश चंद्र गुप्ता देखेंगे और वर-वधू के जलपान की व्यवस्था मनीष चतुर्वेदी के सौजन्य से की गई है।

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्णय लिया गया कि ट्रस्ट की ओर से सभी नवविवाहित जोड़ों का दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा। इस अवसर पर वरदान ट्रस्ट की संक्षिप्त गतिविधियों और दानदाताओं की सूची के रूप में पत्रक का प्रकाशन भी किया जाएगा जिसके लिए अशोक श्रीवास्तव को अधिकृत किया गया है वर वधू के पंजीकरण काउंटर की व्यवस्था करुणा शंकर द्विवेदी गिरीश चंद्र मिश्र श्रवण दीक्षित और एडवोकेट अनिल मिश्र सभालेंगे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संबंधित समाचार