15वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज, पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को अयोध्या के 15वें फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने समारोह का शुभारंभ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पहले दिन कई फिल्मों ने लोगों का मनोरंजन किया। समारोह के दौरान श्रुति यादव ने देश भक्ति ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। वहीं, लोक कला …

अयोध्या। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को अयोध्या के 15वें फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ। पद्मश्री मोहम्मद शरीफ ने समारोह का शुभारंभ कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पहले दिन कई फिल्मों ने लोगों का मनोरंजन किया। समारोह के दौरान श्रुति यादव ने देश भक्ति ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।

वहीं, लोक कला पर आधारित लोक नृत्य फरवाही का प्रस्तुतीकरण भी लोगों को खूब भाया। कार्यक्रम में अंतरिक्ष व अनिल श्रीवास्तव ने फिल्मों को प्रदर्शित किया। लोगों ने मोहम्मद शरीफ साहब के ऊपर बनी टेली फिल्म का आनंद लिया। पहले दिन शॉर्ट फिल्म पोस्टमार्टम दर्शकों को छू गई।

इसके अलावा शॉर्ट फिल्म जीरो किलोमीटर, नमक, द चेयर, कहानियां स्टैंड अप आदि फिल्मों को भी सराहा गया। फेस्टिवल के प्रवक्ता जनार्दन पांडे बबलू ने कहा रविवार को तमाम बड़े निर्माता-निर्देशक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

पढ़ें: रायबरेली में रोटावेटर से कटकर हुई युवक की मौत

दूसरे दिन का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। डॉ. मोहनदास, फिल्म निर्देशक डॉ रमन सिंह, अभिनेता शक्ति मिश्रा, डॉ. सौरभ, सूर्यकांत पांडे, हरेंद्र राणा, बॉक्सर कुणाल कुमार, सरोज आर्यवर्ती, डीके सिंह आईटीआई के प्रिंसिपल, संस्थापक अध्यक्ष शाह आलम, अंकित, आशीष, पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह व दशरथ गद्दी के महंत बृजमोहन दास भी मौजूद रहे।

अयोध्या: जिलाधिकारी ने इंटरलॉकिंग खुदवाकर जांची गिट्टी, जेई-एई का रोका वेतन

जिलाधिकारी नितीश कुमार एक्शन मोड में आ चुके हैं। शनिवार को गुप्तार घाट व मरी माता मंदिर में चल रहे विकासकार्यों के निरीक्षण में खामियां मिली तो जेई व एई को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश जारी कर समय के भीतर गुणवत्तापूर्वक कार्य करने की हिदायत दी। डीएम ने चेतावनी भी दी कि यदि मानक के अनुरूप कार्य नहीं हुए तो दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुप्तार घाट व मरी माता मंदिर में विभिन्न विभागों व कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकासकार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।

संबंधित समाचार