दो दिवसीय वार्षिक जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले से निकले बाल खिलाड़ी
लखनऊ। राजधानी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा की जबरदस्त छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में आठ ब्लॉक और चारों जोन से 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ अमरकांत सिंह बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रथम, द्वितीय …
लखनऊ। राजधानी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा की जबरदस्त छाप छोड़ी। इस प्रतियोगिता में आठ ब्लॉक और चारों जोन से 1200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ अमरकांत सिंह बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थाना पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसए विजय प्रताप सिंह बीईओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह ने बताया जिले स्तर की खेल प्रतियोगिता में जो बच्चे सफल हुए हैं अब इन्हें मंडल में अपनी प्रतिभा दिखाने का असवर मिलेगा।
अलग-अलग ब्लॉकों में इस तरह से चमके बाल खिलाड़ी
प्रतियोगिताओं में 50 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में बीकेटी के नीतीश तथा बालिका वर्ग में भी बीकेटी की ही पुष्पा ने बाजी जीती, वहीं 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में नगर क्षेत्र से साहिल जबकि बालिका वर्ग से मलिहाबाद की नीता विजेता बनी। बालकों की 200 मीटर की दौड़ में बीकेटी के रोहित विजेता रहे जबकि बालिका वर्ग में मोहनलालगंज की शिवांशी विजेता रही।
लंबी कूद बालक वर्ग में बीकेटी के नीतीश, जबकि बालिका वर्ग में बीकेटी की ही स्वाति विजेता रही। टीम स्पर्धाओं में कबड्डी बालक वर्ग में सरोजनी नगर विजेता और मलिहाबाद उपविजेता रहा, वहीं बालिका वर्ग में काकोरी विजेता और मलिहाबाद उपविजेता रहा । खो खो में बालक वर्ग में काकोरी की टीम तथा बालिका वर्ग में मोहनलालगंज की टीम ने बाजी मारी। वहीं बेसिक विद्यालय निजामपुर के बच्चों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव का संदेश देनेवाली एकांकी का मनोहारी मंचन किया गया वहीं जूनियर विद्यालय महमूदपुर गोसाईगंज के बच्चों द्वारा कालबेलिया लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।
पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, हवाई अड्डे पर बढ़ाई गई सख्ती
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब बीकेटी ब्लॉक के नीतीश को मिला जबकि 255 अंको के साथ गोसाईगंज ब्लॉक ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती जबकि 145 अंको के साथ सरोजनी नगर ब्लॉक उपविजेता रहा।
