बरेली: छात्र ने बाइक से फल विक्रेता को मारी टक्कर, हालत गंभीर
बरेली, अमृत विचार। दोस्त के साथ बाइक से कॉलेज जा रहे एक छात्र ने एक फल विक्रेता को टक्कर मार दी। हादसे में फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में …
बरेली, अमृत विचार। दोस्त के साथ बाइक से कॉलेज जा रहे एक छात्र ने एक फल विक्रेता को टक्कर मार दी। हादसे में फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के बाग बिगटन निवासी अनिल (40) नगर निगम मार्ग स्थित फल मार्केट में फल का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह वह गोदाम से फल के पल्ले निकाल कर ठेले पर लेकर जा रहे थे। उसी दौरान नगर निगम गेट के सामने तेज रफ्तार बाइक से एक युवक आया और टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फल विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और बाइक सवार युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में बाइक सवार ने बताया कि वह बरेली-शाहजहांपुर मार्ग स्थित निजी कॉलेज का छात्र है और दोस्त के साथ कॉलेज जा रहा था। वहीं जिला अस्पताल में घायल फल विक्रेता खुद की हालत देख परिवार के पालन-पोषण की चिंता को लेकर रोने लगा। कोतवाली पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया है।
