कानपुर: आर्य समाज ने शांति यज्ञ कर जनरल बिपिन रावत को दी श्रद्वांजलि
कानपुर। हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जाबांज योद्धा सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं देश के वीर सपूतो को रविवार को आर्य उपप्रतिनिधी सभा कानपुर की और से शांति यज्ञ आयोजित कर श्रद्वांजलि दी गई। इस दौरान काफी बडी तादाद में लोगों ने यज्ञ मे अपनी आहुतियां देकर ईश्वर से हादसे का शिकार हुए शहीदों …
कानपुर। हैलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जाबांज योद्धा सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं देश के वीर सपूतो को रविवार को आर्य उपप्रतिनिधी सभा कानपुर की और से शांति यज्ञ आयोजित कर श्रद्वांजलि दी गई। इस दौरान काफी बडी तादाद में लोगों ने यज्ञ मे अपनी आहुतियां देकर ईश्वर से हादसे का शिकार हुए शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
रविवार को गोबिन्द नगर स्थित चावला मार्केट चौराहा पर आर्य उपप्रतिनिधी सभा की और से आयोजित शांति यज्ञ एवं श्रद्वांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके साहस व शौर्य की चर्चा करते हुए कहा कि देश ने एक वीर जांबाज योद्धा, कर्मठ एवं ईमानदार जनरल खो दिया है।इसका पूरे देश को बेहद दुःख है।यह एक हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। जनरल रावत ने देश के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है। जनरल बिपिन रावत बडे सैन्य आपरेशन के लिए जाने जाते थे।
खासकर जम्मू-कश्मीर में आपरेशन आल आउट शुरू कर आतंकियों की कमर तोड़ कर रख दी। यही नहीं सर्जिकल एवं एयर स्ट्राइक जैसे आपरेशन भी उनकी देखरेख मे हुए श्रद्धांजलि सभा व यज्ञ मे प्रमुख रूप से संतोष आर्य, अशोक आनन्द, सुरेन्द्र गेरा, प्रकाश वीर आर्य, नवीन पंडित, शशिबाला चोपड़ा, विशाल साहनी, कृष्ण पाल राजपूत, प्रत्यूष द्विवेदी, हर्ष सिंह चौहान, दीपक आर्य, दिवाकर विश्वकर्मा, प्रमोद कनौजिया, सपना वोहरा आदि ने यज्ञ- आहुति द्वारा शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की।
