बरेली: 300 बेड अस्पताल में आवासों को कब्जामुक्त कराएगी तीन सदस्यीय टीम
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए मंडलीय कोविड चिकित्सालय में करीब एक साल से आवासीय परिसर पर अवैध कब्जा करने वाले सेवा समाप्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने के लिए जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। ये टीम मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए मंडलीय कोविड चिकित्सालय में करीब एक साल से आवासीय परिसर पर अवैध कब्जा करने वाले सेवा समाप्त आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाने के लिए जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। ये टीम मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में आवास खाली कराएगी।
कोरोना संक्रमण के दौरान 300 बेड अस्पताल को मंडलीय कोविड चिकित्सालय में परिवर्तित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से ही आउट सोर्सिंग के माध्यम से चिकित्सालय में डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। कोरोना संक्रमण काल में इन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को आइसोलेट करने के उद्देश्य से इनको अस्पताल परिसर में ही बने आवासीय परिसर में आवास दिया गया। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बाद मई में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बजट न होने के चलते सेवा समाप्त कर दी गई। सेवा समाप्त होने के बाद भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आवास खाली नहीं किए।
जिस पर पहले भी कई बार सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों की ओर से सख्त रवैया अपनाते हुए खाली कराने के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आवास खाली नहीं किए। इस संबंध में 300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा.सतीश चंद्रा ने बताया कि डीएम मानवेंद्र सिंह की ओर से आवास खाली कराने को लेकर आदेश जारी किया गया है। मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में आवास खाली कराएं जाएंगे। सूत्रों के अनुसार आवासीय परिसर में 15-20 लोग परिवार सहित अवैध रूप से रह रहे हैं। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि इनको दो माह का वेतन नहीं मिला, इसलिए ये आवास खाली नहीं कर रहे हैं।
