रामपुर : सर्वे आयुक्त ने तलब किया शिया वक्फ का सहायक ऑडिट रिकार्ड, मांगा पिछले पांच वर्ष का हिसाब

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। सहायक सर्वे आयुक्त ने शिया वक्फ का ऑडिट रिकार्ड तलब किया है। वक्फ बोर्ड के नया चेयरमैन नियुक्त होने के बाद रामपुर वक्फ की रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। सहायक सर्वे आयुक्त ने शिया वक्फ के नामित मुतवल्ली से पिछले पांच साल की आय-व्यय की रिपोर्ट मांगी है। सूबे में सपा के शासन …

रामपुर, अमृत विचार। सहायक सर्वे आयुक्त ने शिया वक्फ का ऑडिट रिकार्ड तलब किया है। वक्फ बोर्ड के नया चेयरमैन नियुक्त होने के बाद रामपुर वक्फ की रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। सहायक सर्वे आयुक्त ने शिया वक्फ के नामित मुतवल्ली से पिछले पांच साल की आय-व्यय की रिपोर्ट मांगी है।

सूबे में सपा के शासन काल में वसीम रिजवी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन थे और उन्होंने शिया वक्फ के मुतवल्ली नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को हटाकर वसीम मियां को मुतवल्ली नामित किया था। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद पर अली जैदी चुनाव जीत गए हैं। वक्फ बोर्ड के चेयरमैन पद के चुनाव में नूरमहल की भी अह्म भूमिका रही है। बेगम नूरबानो ने अली जैदी के पक्ष में माहौल बनाया।

वक्फ बोर्ड के पद पर अली जैदी के काबिज होने के बाद अब वक्फ संपत्तियों पर तैनात मुतवल्लियों से पिछले वर्षो के आय-व्यय का ब्यौरा तलब किया जा रहा है। सहायक सर्वे आयुक्त ने बताया कि रामपुर वक्फ संपत्तियों के किराए के संबंध में तमाम शिकायतें मिल रही हैं।

शिया वक्फ की नामित कमेटी से आडिट किया हुआ रिकार्ड तलब किया गया है। रिकार्ड दिए जाने के लिए मुतवल्ली द्वारा कुछ समय मांगा गया है। आय-व्यय में गड़बड़ी पाए जाने पर घपला करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।-मोहम्मद जीशान मलिक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/ सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ

संबंधित समाचार